Sun. Aug 3rd, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

Attaullah Tarar on Operation Sindoor: पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने लाइव टीवी पर इंटरव्यू के दौरान ऐसा दावा कर दिया कि उनकी बेइज्जती हो गई. स्काई टीवी से बात करते हुए अताउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान में कोई भी आतंकी कैंप नहीं है, जिसका फैक्ट चेक एंकर ने लाइव ही कर दिया. अताउल्लाह तरार ने ये बात भारत के पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों के बाद कही. 

अताउल्लाह तरार ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया. हालांकि एंकर ने उनके दावे को खारिज कर दिया. एंकर ने कहा, ‘भारतीय सेना ने बताया है कि उन्होंने केवल आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नहीं.’ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए, जिनमें  हावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है. 

पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार: पाक सूचना मंत्री

तरार ने इस फैक्ट को नकारने की कोशिश करते हुए कहा, ‘मैं ये क्लीयर कर दूं कि पाकिस्तान में कोई भी आतंकी कैंप नहीं है. पाकिस्तान खुद ही आतंकवाद का शिकार है. हम अपनी पश्चिमी सीमाओं पर आतंकवाद से लड़ रहे हैं. हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 90 हजार लोगों की जान दी है.’

भारत ने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक की निंदा नहीं की: अताउल्लाह तरार

इतना ही नहीं भारत पर निशाना साधते हुए अताउल्लाह तरार ने कहा कि जब बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस अपहरण की घटना हुई तो भारत ने इसकी निंदा तक नहीं की थी. हालांकि एंकर हकीम ने उनकी इस बात पर हस्तक्षेप करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का हवाला दिया. एंकर ने कहा, ‘एक सप्ताह पहले ही मेरे कार्यक्रम में आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान की दशकों से भारत में आतंकवादी संगठनों को पालने पोषने की नीति रही है. वास्तव में, 2018 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती कर दी थी क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया था.’

मुशर्रफ से लेकर बिलावल तक ने आतंकवाद को फंडिंग की बात स्वीकार की: एंकर

एंकर ने आगे कहा, ‘इसलिए जब आप कहते हैं कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी शिविर नहीं हैं तो यह जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा कही गई बातों, बेनज़ीर भुट्टो द्वारा कही गई बातों और आपके रक्षा मंत्री द्वारा एक सप्ताह पहले कही गई बातों के उलट हैं. वास्तव में बिलावल भुट्टो ने कुछ दिन पहले मुझसे कहा था कि आतंकवादी संगठनों को वित्तपोषित करना और उनका समर्थन करना पाकिस्तान के इतिहास का हिस्सा रहा है.’

लादेन भी पाकिस्तान में छिपा था: एंकर

तरार ने जवाब देने से पहले दावा किया था कि 9/11 के बाद आतंकवाद को खत्म करने में पाकिस्तान अग्रणी राज्य था. हम विश्व शांति की गारंटी हैं क्योंकि हम आतंकवादियों और बाकी दुनिया के बीच की दीवार हैं. इसके बाद तरार ने एंकर को पाकिस्तान आने का न्योता दिया. इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तानी मंत्री को याद दिलाया कि अल-कायदा का संस्थापक ओसामा बिन लादेन, जो 9/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था, 2011 में अमेरिकी सेना द्वारा मार गिराए जाने से पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था.

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM