Sun. Aug 3rd, 2025

भरोसा बुलेटिन

Latest Online Breaking News

Operation Sindoor: शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद में बोले 3 सफेद झूठ, खुल गई PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर की पोल

operation-sindoor:-शहबाज-शरीफ-ने-पाकिस्तानी-संसद-में-बोले-3-सफेद-झूठ,-खुल-गई-pak-आर्मी-चीफ-असीम-मुनीर-की-पोल

Operation Sindoor: शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद में बोले 3 सफेद झूठ, खुल गई PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर की पोल

Shehbaz sharif on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में 90 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर टेंशन में आ गए हैं. इस बीच नेशनल असेंबली में बात करते हुए शहबाज शरीफ के बयानों में ही विरोधाभास देखने को मिला है. 
 
शहबाज शरीफ ने पाक संसद में कई विरोधाभासी दावे किए. उन्होंने अपने बयान में सेना के जनरलों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया है. पाकिस्तानी सेना भारतीय एयरस्ट्राइक के जवाब में कार्रवाई के बारे में निराधार दावे कर रही है और पाक मीडिया पुराने वीडियो और फोटो शेयर कर गलत सूचनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. 

पाक सेना चीफ की तारीफ करते रहे शहबाज
 
पीएम शहबाज अपनी सेना की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान को इस स्थिति में उनके ही जनरल असीम मुनीर ने पहुंचाया है. उनकी नीतियों की वजह से ही ऐसे हालात पैदा हुए. आतंकियों को पाकिस्तान सेना का समर्थन इस बात को दर्शाता है कि भारत में आतंकवादी हमलों और उसके बाद भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के लिए पाकिस्तानी जनरल ही जिम्मेदार हैं. 

पाकिस्तान की सीमा में घुसे या नहीं इंडियन फाइटर जेट?

दूसरी बात, शहबाज शरीफ इस बात को लेकर बहुत ही असमंजस में दिखाई दिए कि भारतीय फाइटर जेट्स ने सीमा पार की या नहीं, जबकि पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारतीय जेट विमानों ने अपने हवाई क्षेत्र से ही पाकिस्तान में टारगेट पर मिसाइलें दागीं. प्रधानमंत्री शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जेट विमानों की संचार प्रणाली को जाम कर दिया और उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर किया. अगर भारतीय फाइटर जेट पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुसे ही नहीं तो उन्हें वापस ले जाने के लिए मजबूर कैसे कर दिया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि पाक सेना ने भारतीय सेना के 5 फाइटर जेट को निशाना बनाया. हालांकि उनका ये दावा भी हकीकत से कोसों दूर है.

सेना की नाक के नीचे हुई स्ट्राइक, तारीफ करते रहे शहबाज

तीसरी बात ये कि शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए कहा, वे पूरी तरह से तैयार थे, फिर भी भारत ने उनकी नाक के नीचे 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. अपनी कैबिनेट बैठक के दौरान, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारतीय सेना ने बिना किसी चूक के और तैयारी के अनुसार ऑपरेशन को अंजाम दिया. इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी सेना न केवल कम तैयार थी, बल्कि भारत के सटीक हमलों से भी हैरान थी.

शहबाज के बयान से सबकुछ हो गया क्लीयर

शहबाज शरीफ के इन विरोधाभासी बयान के समझ में आता है कि पाकिस्तान में उन्होंने नाटक रचा. सेना कुछ और कह रही है, लेकिन सरकार कुछ और कह रही है. वहां की मीडिया और सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ भड़काऊ और भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन पीएम शहबाज के बयानों से सबकुछ क्लीयर हो गया. 

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM